दोस्तो आज हम आपको 25 कमाल की websites के बारे में बताने वाले हैं। जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। इन्टरनेट पर आपको काफी सारी वेबसाइट देखने को मिलती है। जो बहुत useful होती है। ऐसी ही 25 वेबसाइट को आप इस आर्टिकल में देखेंगे और सीखेंगे।
1.Pixabay.com - यहाँ par आपको 1.6 मिलियन रॉयल्टी images देखने को मिलती है, जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
2.Qrcodescan.in - यहाँ पर आप किसी भी aap को डाउनलोड किये बिना QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।
3. About.me- आप इस वेबसाइट पर अपने लिये एक होम पेज बना सकते हैं, और उसके यूआरएल का कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
4. Unsplash.com - इसमें आपको कहीं भी उपयोग करने के लिये असीमित बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिलती है। ये wallpapers और images काफी ज्यादा बढ़िया है, और आप इनका प्रयोग कहीं भी कर सकते हैं बिना किसी कॉपीराइट के।
4. Remove. bg - यह मेरी पसंदीदा वेबसाइट में से एक है। यह वेबसाइट आपके इमेज से बैकग्राउंड को हटाने के लिये सबसे बढ़िया वेबसाइट है। यहां पर आपको बहुत सी बैकग्राउंड images भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Websiteoutlook.com - यदि आपको किस वेबसाइट पर कितने लोग प्रतिदिन आते हैं, ये देखना है तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
6. Fast.com- आप इसमें आपने मोबाइल फोन के नेटवर्क की स्पीड को माप सकते हैं । और आपको कोई aap भी डाउनलोड नहीं करना होगा।
7. Tineye.com - इसका उपयोग आप रिवर्स इमेज सर्च करने में कर सकते हैं। और यदि आप चाहें तो, Reverse Images search का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दोनो मस्त है
8. private.com - यह वेबसाइट आपको ऐसे नोट्स भेजने में मदद करती है, जो कि पढ़ने के बाद अपने आप delete हो जाते हैं।
9. Moviesflix.com - अगर आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्में पसंद है तो आपके लिये यह एक बहुत useful वेबसाइट हैं। यहाँ पर आपको बहुत सारी नई रिलीस फ़िल्में देखने को मिलती है, आप इनको ऑनलाइन देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह मेरी पसंदीदा वेबसाइट है।
10. Pdfescape.com - यहाँ पर आप पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। किसी भी पीडीएफ फाइल को आप संपादित कर सकते हैं और साथ ही उसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं।
11. 10minutemail.com- आपके द्वारा इस्तेमाल करने वाली कई सारी वेबसाइट पर आपको अपने ईमेल के द्वारा साइन- अप करने के लिये कहती हैं, जो कई जगह पर सुरक्षित नहीं होता है। आप इस वेबसाइट पर 10 minutes के लिये एक ईमेल बना सकते हैं जो कि 10 मिनट के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है।
12. unfurlr.com - इस वेबसाइट के इस्तेमाल से आप किसी लिंक के पीछे छुपे हुए URL को देख सकते हैं।
13. Accountkiller.com- यह वेबसाइट आपके सोशल मीडिया में बने हुए अकाउंट को डिलीट करने मे इस्तेमाल होती है।
14. Getemoji.com- आपको इस वेबसाइट पर लाखो की संख्या में Emoji मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप कॉपी करके कहीं भी कर सकते हैं।
15. Virusscan.jotti.org- यह वेबसाइट आपके कई एंटीवायरस प्रोग्राम के साथ संदिग्ध फाइलों को आसानी से स्कैन कर सकती है । यह एक अच्छी वेबसाइट है।
16. Airborne.com- इसका उपयोग आप कहीं भी बजाने और मजे करने के लिए अपने ब्राउज़र में एक साधारण एयर हॉर्न के रूप में कर सकते हैं।
17. samller-pictures.appspot.com- इस वेबसाइट पर आप अपनी तस्वीरों को अपने ब्राउज़र में कभी भी छोटा कर सकते हैं । जिसके लिए ऐप को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।
18. cvmkr.com- इसमें आप अपना एक अच्छा सीवी बना सकते हैं। यदि आप डिजाइनिंग में अच्छे नहीं है , और एक अच्छा सीवी बनाना चाहते हैं। तो आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारियों को सबमिट कर के एक अच्छा सीवी बना सकते हैं।
19. File.pizza- यह किसी फाइल को भेजने का एक अलग तरीका होता है। आपकी फाइलों को कहीं भी संग्रहीत नहीं किया जाता है। जिस व्यक्ति को आप किसी भी विशिष्ट फाइल को भेजना चाहते हैं , वह सीधे आप की तरफ से सहकर्मी से सहकर्मी फाइल स्थानांतरण के रूप में डाउनलोड करेगा।
20. Filmyzilla.com- यहाँ पर आप किसी भी movie को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
21. speedometer..com - यहाँ पर आप अपने इन्टरनेट की स्पीड को देख सकते हैं।
22. y2mate.com- यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करे और उन्हें mp3 में बदलने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
23. Radiogarden. com- आप इस पर दुनिया के सभी रेडियो स्टेशन को सुन सकते हैं।
24. Moviesverse.com - यहाँ पर आप movies को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक अच्छी वेबसाइट है।
25.OnlineRadio यहाँ पर आप मजेदार गाने सुन सकते हैं रेडियो द्वारा।