JEE advance टॉपर लिस्ट 2022 जारी। JEE Advanced में आर के शिशिर ने कर लिया टॉप, और महिलाओं में…

हैलो दोस्तो जैसा कि आप सब को पता होगा JEE Advanced टॉपर लिस्ट 2022 जारी हो चुकी है। और इस परीक्षा में आर के शिशिर ने रैंक 1 के साथ टॉप कर लिया है। वही लड़कियों में IIT Delhi जोन की तनिष्का काबरा (Tanishka kabra) जी ने 16 रैंक पाकर टॉप किया है। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई  द्वारा JEE का रिजल्ट जारी हो चुका है, और इसी के साथ JEE में टॉप करने वालों की लिस्ट भी आ चुकी है। इनमें सबसे पहला स्थान आर के शिशिर (R K Shishir) जी का है। जिन्होंने पहली रैंक के के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। तथा दूसरे स्थान पर तनिष्का काबरा (Tanishka kabra)जी हैं।  जिन्होंने 16वीं रैंक हासिल कर महिलाओं में टॉप किया है। और इस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर आई आई टी मुंबई ( All India topper IIT Mumbai) के आर के शिशिर ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं। और महिलाओं में तनिष्का काबरा जी ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 360 में से 227 अंक हासिल कर 16वीं  रैंक हासिल की है। और इसी के साथ आईआई टी मद्रास जोन की पल्ली जलजाक्षी  रैंक 24 प्राप्त करने वाली दूसरी टॉपर है।  इसके बाद आईआईटी मुंबई की कैलाश जोशी जी हैं जिन्होंने 32 रैंक हासिल किया और तीसरी टॉपर बनी।

JEE Advanced 2022 के पेपर में पेपर 1 व पेपर 2 के लिए कुल 155538 छात्र उपस्थित थे और इनमें से 40712 उम्मीदवारों ने JEE का परीक्षा को पास किया है।  जिनमें योग्य उम्मीदवारों में 296 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। और इसी के साथ कुल योग्य उम्मीदवारों में 6516 महिलाएं शामिल हैं। इनमे से केवल 280 उम्मीदवार दोनों पेपर में उपस्थित पाये गये हैं और इनमें से 145 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को सफलता पूर्वक पास किया है। 

विभिन्न प्रकार की जानकारियों के अनुसार इस परीक्षा में रैंक वन हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 10 है। इनमे आर के शिशिर, वांगपल्ली, साई सिद्धार्थ , दायाल जॉन, पाॅलिसेटी कार्तिकेय, जोसेफ, गायकोटी विग्नेश, ओजस महेश्वरी,  लवेश महार ,  ओमकर रमेश शिरपुर आदि है। 





Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post