हेलो दोस्तों ! क्या आपको पता है की कंप्यूटर या मोबाइल फोन में जो मेमोरी उपयोग की जाती है वह कितने प्रकार की होती है ? अगर नहीं पता तो आज हम आपको उसी के बारे में बताने वाले है। इसके साथ उसके छोटे बिट से लेकर जिऑप बाईट तक के सरे विवरण बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है-
मैमोरी यूनिट Memory Unit, MU मैमोरी कम्प्यूटर का वह भाग है जिसमें सभी डाटा व प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं। मैमोरी की क्षमता मेगाबाइट में मापी जाती है। कम्प्यूटर की मैमोरी आधुनिक कम्प्यूटरों के मूल कार्यों में से एक अर्थात् सूचना स्टोरेज (Information Storage) की सुविधा प्रदान करती है। यह कम्प्यूटर के सीपीयू का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कम्प्यूटर बनाती है।
दो प्रकार की मैमोरी होती है प्राइमरी मैमोरी व सेकेण्डरी मैमोरी। प्राइमरी मैमोरी सीपीयू से सीधे जुड़ी होती है और उसमें स्टोर डाटा को लगातार पढ़ती रहती है और उनका एक्जीक्यूशन कराती है। सेकेण्डरी मैमोरी सीपीयू से बाहर होती है और इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता प्राइमरी मैमोरी से अधिक होती है।
Read also - कंप्युटर से सम्बंधित 50 फुल फॉर्म Let's learn about 50 Full or short forms of computer
आइये मेमोरी की इकाइयों के बारे में जानते है -
मैमोरी की इकाइयाँ
1 बिट = बाइनरी डिजिट (0, 1)
8 बिट्स 1 बाइट = 2 निबल
1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (1KB) 1024 किलोबाइट
1 किलोबाइट (1KB) = 1 मेगाबाइट (1MB)
1 मेगाबाइट (1MB) = 1024 गीगाबाइट
1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (1TB)
1 टेराबाइट (1TB) = 1 पेटाबाइट (1PB)
1 पेटाबाइट (1PB) = 1 एक्साबाइट (1EB)
1 एक्साबाइट (1EB) = 1 जेटाबाइट (1ZB)
1 जेटाबाइट (1ZB) = 1 योटाबाइट (1YB)
1 योटाबाइट (1YB) = 1 ब्रोण्टोबाइट (1 Bronto Byte )
1 ब्रोण्टोबाइट (1 Bronto Byte ) = 1 जीओपबाइट (1 Geop Byte )