Google drive पाये फ्री स्टोरेज 15gb तक , और भी बहुत कुछ...

Google drive क्या है, इसके उपयोग 

आजकल लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल और टेक्नोलॉजी पर बिताने लगे हैं। इस समय आपको मार्केट में अच्छे से अच्छे मोबाइल फोन अब आसानी से मिल रहे हैं। जिनमे काफी ज्यादा ram और पहले के मुकाबले काफी ज्यादा स्टोरेज देखने को मिलती है।


पर इतना ज्यादा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोगों की स्टोरेज कभी ना कभी फुल होने लगती है। क्योंकि सभी को अपने मोबाइल फोन में फोटो, वीडियो और अन्य तरह के सभी आवश्यक दस्तावेज को  रखना पसंद होता है। इससे लोगों का समय बच जाता है और कहीं खोने का डर भी नहीं रहता है। तो अगर आपके मोबाइल फोन की स्टोरेज memory जल्दी ही फुल हो जाती है तो, आप गूगल ड्राइव Google drive का प्रयोग कर सकते हैं। यहां पर आपको 15 GB तक का स्टोरेज फ्री में मिलता है। जिसका प्रयोग आप अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। यह काफी आसान है और फ्री के साथ सुरक्षित भी। क्योंकि यह Google का ही एक भाग है। 

Read also - अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को करे चेक, बिना किसी OTP के आसानी के साथ स्टेप by स्टेप -

अगर इसके फायदे के बारे में बात करे तो -

  • मुफ्त में 15Gb तक का स्टोरेज, आप आसानी से बिल्कुल फ्री में 15Gb तक डाटा गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हो। 
  • आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं , इसके लिए आपके पास इन्टरनेट होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने Google drive में रखे डाटा को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। 
  • गूगल ड्राइव Google drive में आप किसी भी फाइल को आसानी से किसी के भी साथ साझा करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। 
  • और सबसे महत्वपूर्ण बात,आप अपने मोबाइल फोन  या कंप्युटर computer का बैकअप backup भी ले सकते हैं। 
  • गूगल ड्राइव Google drive में आप अपने दस्तावेज documents भी बना सकते हैं। इसके अंदर आपको Spreadsheets, slides, और Forms आदि बनाने का ऑप्शन मिलता है ।
  • आपको पेन ड्राइव pen drive की आवश्यकता नहीं होती है। 

Read also - YouTube kids friendly कैसे बनाये

तो चलिये आपको बताते हैं कि आप Google drive पर फ्री स्टोरेज कैसे प्राप्त कर सकते हैं-

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल ड्राइव App को डाउनलोड कर लेना है। 

इसके बाद आपको Google drive app को ओपन करना है। 

Google drive को ओपन करने के बाद आपको अपने gmail की मदद से इसमे लॉगिन कर लेना है।इसके बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे।

Sec-A- 

1. यहाँ पर आपको suggestion का ऑप्शन दिखाई देता है। इसमे Google drive की तरफ से समय समय पर आपको सुझाव दिये जाते रहते हैं। 
2. Suggestion के बाद आपको notification का ऑप्शन मिलता है इसमे आपको Google drive की तरफ से आने वाली notification को देख सकते हैं। 
3. इसके ऊपर के तरफ आपको Search in draft का ऑप्शन मिलता है, इसका इस्तेमाल आप किसी फाइल या फोटो आदि को खोजने के लिए कर सकते हैं। 


Sec- B

1. Home

गूगल ड्राइव में आपको नीचे की तरफ चार ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमे से पहला ऑप्शन Home का है।  इसमे आपका डाटा दिखाई देता है। 

2. Starred

 इस फ़ोल्डर में आप अपने मनपसंद डाटा को स्टोर कर सकते हैं जिसे ढूढ़ने में आसानी होती है। 


3.Shared - 

यह आपके द्वारा शेयर किए गए डाटा को दिखाता है। यहां पर जाकर आप भेजे गए या प्राप्त हुए डाटा को देख सकते हैं। 

4. Files -

 गूगल ड्राइव में आप जो भी फाइल बनाते हैं, वह आपको यही पर दिखाई देती है। 

Sec -C

1. आपको नीचे की तरफ एक + आइकन देखने को मिलता है। यहां पर आप अपने सारे काम करते हैं। 

इसपर क्लिक करने पर आपको 6 ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जो इस प्रकार है-1. Folder, 2. Upload,   3. Scan, 4. Google Docs,  5. Google sheets, 6. Google slides 

चलिये इनके बारे में जानते हैं -

1- Folder

 फ़ोल्डर- इस पर क्लिक करके आप अपना मनपसन्द फ़ोल्डर बना सकते हैं। आपको गूगल ड्राइव Google drive पर जितने फ़ोल्डर बनाना हो आप सारे फ़ोल्डर यही से ही बना सकते हैं। 

2- Upload  

आप Google drive गूगल ड्राइव पर Upload के इस ऑप्शन के इस्तेमाल से अपने सारे डाटा को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं। 

3- Scan 

आप इसके इस्तेमाल से किसी भी डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। 

4- Google Docs 

आप इस ऑप्शन के इस्तेमाल से अपने डॉक्युमेंट्स तैयार कर सकते हैं। यह बिल्कुल उसी तरह से होगा जैसे कि कंप्युटर पर MS WORDS का इस्तेमाल करते हैं। 

5- Google Sheets 

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप गूगल शीट बना सकते हैं बिल्कुल आसानी के साथ। 

6- Google Slides 

इस ऑप्शन में आप Google drive में Slides बना सकते हैं। 

Read also-25 बेस्ट वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

Sec-D

इन सब के साथ आपको ऊपर की ओर एक 3 डॉट देखने को मिलता है। चलिये आपको उसके बारे में भी बताते हैं-

यहां पर आपको 8 तरह के ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो काफी ज्यादा खास है और जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा ।


1. Recent- इस ऑप्शन में आपको हाल ही में उपयोग किये गए डाटा और एडिट किये गये डाटा को देख सकते हैं। 

2. Offline- इस ऑप्शन में आपके द्वारा सेव किए डाटा को ऑफलाइन देख सकते हैं। 

3. Bin- इस ऑप्शन में आपके द्वारा delete डिलीट किए गए डाटा को देख सकते हैं और यदि आप चाहें तो सही समय रहते उसे वापस फिर से रेस्टोर restor कर सकते हैं। 

4. Backup- इस ऑप्शन के इस्तेमाल से आप अपने backup बैकअप को देख सकते हैं और उसकी सेटिंग्स अपने अनुसार कर सकते हैं। 

5. Setting- यहां पर आपको सभी प्रकाश की settings सेटिंग्स देखने को मिलती है और आप यही से इसकी सेटिंग्स को अपने अनुसार बदल सकते हैं। 

6. Help and feedback- इसमे आप गूगल ड्राइव के बारे में जानकारी और सहायता मिलती है। और आप यहां पर अपने फीडबैक भी दे सकते हैं। 

7. Storage- यहां पर आपको स्टोरेज की स्थिति देखने को मिलती है, यही से आपके द्वारा इस्तेमाल के बाद बचे स्पेस को देख सकते हैं यानि कि आप देख सकते हैं कि अभी 15GB के बाद कितनी GB आपके Google drive में बची हुई है। 

8. Buy storage - यदि आप गूगल ड्राइव के द्वारा दिये गये 15 GB का इस्तेमाल करने के बाद और अधिक GB चाहते हैं तो आप यहां से कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं। 

Read also-  WhatsApp UPI payment कैसे करे ? जाने पूरा प्रोसेस आसानी से

Sec- E

इसके अलावा आपको होम पेज पर ऊपर की तरफ आपको आपका प्रोफाइल profile आइकन देखने को मिलता है। 

profile आइकन पर क्लिक करके आप अपनी email ID ईमेल आईडी को देख सकते हैं। और यहां पर आपको Add another account का ऑप्शन मिलता है आप इस ऑप्शन के इस्तेमाल से किसी दूसरी Email id को भी add जोड़ सकते हैं। Manage your account- इसमे आप अपने अकाउंट को Manage कर सकते हैं। 

आशा करता हू कि आप Google drive गूगल ड्राइव के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई confusin है या फिर कुछ सुझाव अथवा शिकायत करना चाहते हैं तो, आप comment बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं।  धन्यवाद!



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post