WhatsApp टेक्स्ट अट्रैक्टिव बनाये, How to change the text format of WhatsApp

दोस्तों क्या आप भी अपने व्हाट्सएप WhatsApp से टेक्स्ट मैसेज के एक ही फॉर्मेट मे मैसेज भेज - भेज कर बोर हो चुके हैं। तो हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे कि आपके टेक्स्ट काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और अच्छे दिखेंगे। चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं

WhatsApp messenger व्हाट्सएप मैसेंजर एक प्रकार का इंस्टेंट संदेश भेजने और प्राप्त करने वाला ऐप है। इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। व्हाट्सएप को अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने खरीदा है। अगर इसके इस्तेमाल की बात करें तो, 5 बिलियन  से अधिक download के साथ उपयोग किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेंजर है।  जिसे लोग ज्यादा पसंद और इस्तेमाल करते हैं। लोगों के जरूरतों के द्वारा इसमें नए नए बदलाव होते रहते हैं और कंपनी नए फीचर्स लाती रहती हैं। जिससे यूजर्स को काफी ज्यादा हेल्प मिलती है।
अगर बात करें इसके खास features के बारे में तो ,अभी भी ऐसे व्हाट्सएप यूजर्स है जो कि WhatsApp का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं ,लेकिन उनको भी इसके बारे मे यह नहीं पता है। तो चलिए हम आपको कुछ  चैटिंग text के हाईलाइट के बारे में बताते हैं, जो कि सभी mobile phone के लिए कारगर है। 
अगर बात करें इसके खास features के बारे में तो ,अभी भी ऐसे व्हाट्सएप यूजर्स है जो कि WhatsApp का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं ,लेकिन उनको भी इसके बारे मे यह नहीं पता है। तो चलिए हम आपको कुछ  चैटिंग text के हाईलाइट के बारे में बताते हैं, जो कि सभी mobile phone के लिए कारगर है। 
अगर बात करें इसके खास features के बारे में तो ,अभी भी ऐसे व्हाट्सएप यूजर्स है जो कि WhatsApp का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं ,लेकिन उनको भी इसके बारे मे यह नहीं पता है। तो चलिए हम आपको कुछ  चैटिंग text के हाईलाइट के बारे में बताते हैं, जो कि सभी mobile phone के लिए कारगर है। 

How to format your WhatsApp chat

आप देखते होगे की कई यूजर अपने massage में test को बोल्ड टेक्स्ट, इटैलिक,  करके send करते है। पर आप यह सोचते हैं कि, वे यह करते कैसे है तो चलिए हम आपको बताते हैं-

1. बोल्ड- आप अपने टेक्स्ट के दोनों तरफ ( * ) लगाकर टेक्स्ट को बोल्ड कर सकते हैं। Examples- जैसेः यदि आप Good को बोल्ड करना चाहते हैं तो आप *Good* लिखेंगे तो यह बोल्ड हो जायेगा।  

2. स्ट्राइक थ्रू - आप अपने टेक्स्ट तिल्ड (~)के साथ लिखकर स्ट्राइक कर सकते हैं।  Examples उदाहरण- मान लो आप Good को स्ट्राइक करना चाहते हैं तो आप  ~Good~ लिखेंगे। 

3.इटैलिक - यदि आप अपने टेक्स्ट के दोनों और अंडरस्कोर ( _ ) को जोड़ते हैं तो text इटैलिक में चेंज हो जाएगा। Examples उदाहरण- मान लो यदि आप Good को इटैलिक में लिखना चाहते हैं तो _Good_ लिख सकते हैं। 


आशा करता हू कि आप WhatsApp की इन ट्रिक्स के बारे में सीख चुके होगे। अगर आपके मन में  इस पोस्ट के सम्बंध में कोई confusion है, या कोई शिकायत अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो, आप comment box में कमेन्ट कर सकते हैं। 
Thanks for reading this article 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post