YouTube kids friendly कैसे बनाये

YouTube को kids friendly कैसे बनाये ?

यूट्यूब(You Tube) हर उम्र के लोगो में काफी पॉपुलर है, चाहे बच्चे हो या अन्य लोग सभी यूट्यूब पर Videos देखना पसंद करते है। और यूट्यूब पर आपको हर तरह के वीडियोस की भरमार देखने को मिलती है।  और यह बढाती ही जा रही है ।  इस तरह जब बच्चे यूट्यूब को चलते है तो उनके (Parents) पैरेंट्स को काफी फ़िक्र होती है कि  , कही उनके सामने कोई गलत कंटेंट का वीडियो न खुल जाये।  क्योकि यूट्यूब पर एक के बाद एक वीडियोस आते रहते है। अगर आपके घर में भी बच्चे है और आपको भी ये समस्या होती है , तो अब यह ख़तम हो जाएगी। क्योकि हम आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है , जिससे आप आपने यूट्यूब को ( Kids Friendly) किड्स फ्रेंडली बना सकते है , और गलत कंटेंट को ब्लॉक कर सकते है, आसानी के साथ यह बहुत ही आसान है।  

दरअसल You Tube (Restricted mode) रिस्ट्रिक्टेड मोड के साथ आता है।  जिसका मतलब होता है की यूट्यूब को हर तरह के लोग देख सके, चाहे वह बच्चे हो , या की बड़े। यह स्पेशल मोड यूट्यूब से सभी मेचुरे कंटेंट को ब्लॉक कर देता है।  जो की बच्चो के लिए अच्छे नहीं होते है। पर यूट्यूब ये गारंटी नहीं देता की यूट्यूब सभी  कंटेंट को फ़िल्टर करता है, क्योकि कई बार इनसे कुछ कंटेंट फ़िल्टर नहीं हो पते है।  
पर आप रिस्ट्रिक्टेड मोड का इस्तेमाल करके यूट्यूब को काफी ज्यादा सिक्योर और kids friendly बना सकते है। जिससे आपको अपने बच्चों की फिक्र करने की जरुरत नहीं होगी, और बच्चो को यूट्यूब पर अच्छे content ही देखेंगे। 

चलिए सीखते है की आप restricted mode को कैसे अपने यूट्यूब पर लागु करेंगे। डेस्कटॉप और स्मार्ट फ़ोन पर इस mode
को लागु करने के कुछ स्टेप्स है , चलिए जानते है । 
सबसे पहले बतायेगे की आप डेस्क टॉप पर और लैपटॉप पर Restricted mode को ON और Off कैसे कर सकते है ?

  1. Web Browser पर youtube.com खोलिये। 
  2. ऊपर right कार्नर में अपने प्रोफाइल आइकॉन पर tap करिये 
  3. प्रोफाइल menu में restricted mode पर क्लिक कर दीजिये। 
  4. यहाँ पर आप restricted mode को ऑन कर दीजिये।  
इसके बाद आपके यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टेड मोड चालू हो जायेग। 
चलिए जानते है की आप अपने मोबाइल पर रेस्ट्रिक्ट मोड कैसे ऑन कर सकते है। 
सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में यूट्यूब app को ओपन करेंगे। 
  1. youtube setting में जनरल manu पर जायेगे।
  2. Restricted mode ऑप्शन पर जायेगे।
  3. Activate Restricted mode ऑफ्शन को on करेंगे।
और आपका रिस्ट्रिक्टेड मोड ऑन हो जायेगा। 


यदि आप अलग अलग devices का इस्तेमाल करते है तो आपको अलग से सभी devices पर इसे manually ऑन करना होगा। 
तो आप इस आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने यूट्यूब को kids friendly बना सकते है।  

मुझे उम्मीद है कि आप YouTube kids के बारे में सीख चुके होगे। और यदि आपको इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिये या कोई शिकायत अथवा सुझाव देना चाहते है, तो कृपया comment बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं। और यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो पेज को follow करे।  धन्यवाद !
Thanks for reading this article with ❤ .



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post