Block unknown calls अब अपने मोबाइल फोन पर आने वाले अनचाहे Unknown number की फोन कॉल पर लगाये रोक, जाने पूरा तरीका- आसान भाषा मे-Block Unknown number's phone calls

हैलो दोस्तो! कई बार ऐसा होता है कि आप किसी आवश्यक कार्य (Important work) को कार रहे होते हैं और आपके फोन पर अनचाहे फोन कॉल (unknown numbers call ) आ जाते हैं। जिससे आपको काफी ज्यादा गुस्सा आता है और आपका समय भी खराब होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप अपने Android Mobile फोन पर आने वाले अनचाहे फोन कॉल को रोक सकते हैं। ऐसे कई सारे आसान से तरीके है, जिनकी मदद से आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं।  तो आइये जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं-

Read alsoअपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को करे चेक, बिना किसी OTP के आसानी के साथ स्टेप by स्टेप 

आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपके फोन पर अचानक ही टेक्स्ट, ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट्स के नोटिफिकेशन की ढेर लग जाती है । ऐसे में आपके पास कुछ तरीके है , जिनकी मदद से आप इनको सीमित कर सकते हैं, जो अस्थायी या स्थायी दोनों तरह से काम करती है। हमने कभी न कभी इस तरह के कॉल का सामना किया ही है, जिनसे हमें केवल परेशानी ही हुई है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है, जो आपको इस तरह की कॉल से दूर रखेंगे। आइये जानें कैसे अपने फोन पर आने वाली सभी कॉलों को निष्क्रिय (blocks 🚫) कैसे करें। 

हम आपको 3 तरह से अनचाहे फोन कॉल को ब्लॉक करना बताने वाले है आपको जो तरीका आसान लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Read alsoWhatsApp UPI payment कैसे करे ? जाने पूरा प्रोसेस आसानी से

कॉल बैरिंग मैथर्ड

यह काफी अच्छा तरीका है, ये फीचर आपके पास से जाने वाली और आने वाली सभी कॉल्स का कंट्रोल रखता है। अर्थात अगर आपने इनकमिंग कॉल पर कॉल बैरिंग लगाया है तो यह आपके फोन के किसी भी इनकमिंग कॉल को बंद कर देता है। इसके साथ आप इसका उपयोग आउटगोइंग कॉल पर भी कर सकते हैं। यह दोनों conditions में काम करता है। चलिये जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं - कॉल बैरिंग को ऑन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले अपने फोन सेटिंग्स खोलें और कॉल्सस्टेप पर टैप करें।
  • इसके बाद कॉल सेटिंग में आपको कॉल बैरिंग स्टेप पर टैप करना है। 
  • इसके बाद अब आपको All Incoming पर टैप करना है। 
  • यहां आपको एक पासवर्ड देना होगा, हो सकता है कि password या तो 1234 या 0000 होगा।
  • इसके बाद टर्न ऑन पर टैप करें और ये फीचर ऑन हो जाएगा।

Read also - YouTube kids friendly कैसे बनाये

डू नॉट डिस्टर्ब मोड

यह फीचर आजकल सभी स्मार्ट मोबाइल फोन पर उपलब्ध हैं। 2015 में एंड्रॉयड मार्शमैलो के रिलीज होने के बाद से इस फीचर को लगभग हर फोन में उपलब्ध कराया गया है। डू नॉट डिस्टर्ब मोड एक "साइलेंट" मोड की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल करके आप जब चाहे इसे ऑन करके अनचाहे कॉल से छुटकारा पा सकते हैं। यह वाकई काफी अच्छा फीचर है, यह आम तौर पर सभी mobile phone के नोटिफिकेशन पैनल (notification panel) में मौजूद होता है। 

थर्ड-पार्टी का ऐप

इसके अतिरिक्त आप थर्ड-पार्टी कॉल ब्लॉकिंग ऐप्स से भी अनचाहे कॉल्स को आपके नंबर को पर ब्लॉक कर सकते हैं। कॉल ब्लॉकर ऐप आपको संदिग्ध नंबरों को पहचानने, ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने में भी मदद करता है। आपके लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post