हैलो दोस्तो!
यदि आप अपने sim card को Airtel में पोर्ट Port करने की सोच रहे हैं , तो हम आज आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। क्या आपके पास जियो JIO, वोडाफोन Vodafone या आइडिया Idea का नंबर है, जिसे आप एयरटेल में स्विच यानि कि पोर्ट करना चाहते हैं? तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि टेलीकॉम ऑपरेटर इसके लिए आसान पोर्टेबिलिटी सर्विस देती है।
इसके उपयोग से आपको अपना मोबाइल नंबर बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती है और आपका पुराना मोबाइल नम्बर चाहें वह Jio या Vi का नंबर हो Airtel में स्विच कर सकते हैं। एयरटेल में किसी भी नंबर को पोर्ट करना बेहद आसान है। और आपको बता दें कि एयरटेल प्रीपेड में अपने सिम को पोर्ट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड के डिटेल या किसी अन्य वैलिड आईडी प्रुफ की जरूरत होगी। जिसके बारे में एयरटेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि उसकी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) प्रक्रिया सरल है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक या दो दिन लगते हैं। अतः यदि आप अपने Sim card को Airtel में चेंज करना चाहते हैं, तो चलिये आपको बताते हैं-
Read also -अब घर बैठे ही मंगवाए अपना मनपसंद Fancy या VIP Mobile Number बिल्कुल आसानी से
इसके लिये सबसे पहले आपको एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Airtel officials website 👈
इसके बाद आपको मेनू में से एयरटेल प्रीपेड ऑप्शन पर क्लिक करना है और 'पोर्ट टू एयरटेल प्रीपेड' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
आपको MNP प्रक्रिया शुरू करने के लिए एयरटेल के प्रीपेड प्लान को सेलेक्ट करना है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस प्लान की शुरुआत 299 रुपये से होती है। अतः आपकी सिम Airtel में चेंज होने के बाद, आपके सिम में आप जिस भी प्लान को चुनते हैं वही प्लान मिलता है।
इसके बाद, फॉर्म भरकर डोरस्टेप KYC शेड्यूल करें।
अब दिए गए लोकेशन में नाम, पता और वह फ़ोन नंबर डाले, जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं, और अन्य विवरण के साथ सही जानकारी भरें।
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अब एयरटेल के एक्जीक्यूटिव अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और आपके दरवाजे पर सिम देने के लिए कॉल पर आपसे संपर्क करेंगे।
आपको डिलीवरी के दौरान एयरटेल से मिलने वाला अपना आईडी प्रूफ और 8 कैरेक्टर का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) शेयर करना होगा।
और यह प्रक्रिया 2 दिनों में या 48 घंटों में पूरी हो जाएगी।सिम डिलीवर हो जाने के बाद, आपको एयरटेल के एग्जीक्यूटिव को सिम डिलीवर करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
तो आप इस आसन से स्टेप्स को follow करके आसानी से अपनी Sim card को Airtel में पोर्ट कर सकते हैं।
आशा करता हू की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। और यदि आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई confusin है या फिर कोई शिकायत अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो please comment बॉक्स में कमेन्ट करे।
धन्यवाद!