Google drive - गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है, जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है। जिसमे आप अपने फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट और फाइल आदि को अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं।
Google drive का प्रयोग करने के लिये आपके पास Google या Email का account होना चाहिए। Google के इस clouds स्टोरेज के इस्तेमाल से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं,आइए देखते हैं कि इसमें क्या क्या कर सकते हैं-
- आपको मुफ्त में 15Gb तक का स्टोरेज मिलता है। आप बिल्कुल फ्री में 15 जी बी तक का अपना डाटा गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं।
- आप अपने डाटा को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। इन्टरनेट की मदद से आप अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं, और उसका उपयोग भी आराम से कर सकते हैं।
- गूगल ड्राइव में स्टोरेज डाटा को आप अपने कंप्युटर अथवा मोबाइल दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गूगल ड्राइव में आप अपनी फाइलों को आसानी से किसी के भी साथ साझा कर सकते हैं।
- इससे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का बैकअप भी ले सकते हैं।
- गूगल ड्राइव में आप आपने डॉक्यूमेंट भी बना सकते हैं, और इसके अंदर आप spreadsheets, slides, forms आदि भी बना सकते हैं।
- इसके इस्तेमाल से आपको पेनड्राइव आदि की जरूरत नहीं पड़ती।
Thanks for reading this article with ❤ .
Tags:
Technology