खोए हुए एंड्रॉयड फोन तथा आई फोनों को आप आसानी के साथ ढूंढ सकते हैं | भारत सरकार की इस सुपर फ़ास्ट सरकारी वेबसाइट के जरिए ---

 आजकल हमारे जीवन में स्मार्टफोन एक इसी प्रकार की भूमिका निभाता है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इस स्मार्टफोन होने से काफी सारी चीजें बहुत आसान हो जाते हैं। मगर तब क्या हो जब आपका फोन ही चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए? अब अगर आपके साथ ऐसा हो तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारत सरकार ने एक बहुत बढ़िया है पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए आप CEIR ( Central Equipment Identity Register) वेबसाइट पर जाकर अपने स्मार्टफोन या आईफोन को आसानी के साथ ट्रैक कर सकते हैं तथा ब्लॉक भी कर सकते हैं।


स्मार्टफोन खोना एक बहुत बड़ी समस्या है ऐसे में आप क्या करते हैं? या तो आप एफ आई आर दर्ज करवाते हैं या फिर फाइंड माई फोन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। पर ये सब करवाने के बाद भी आपका स्मार्टफोन ना मिले, तो आप सरकार की वेबसाइट CEIR पोर्टल पर जा सकते हैं। 

यहां पर आप अपना चोरी हुए या खोये हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। और यदि आपका फोन बाद में मिल जाता है तो आप अपने फोन को ब्लॉक से अनब्लॉक भी कर सकते है। और आप चाहे तो अपने अनुरोध की स्थिति भी जांच कर सकते हैं।

आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं

खोए हुए क्या चोरी हुए अपने फोन को कैसे ब्लॉक करें-

इसके लिए आपको सरकार की वेबसाइट- पर जाना है।  - Click here  👈👈👈  





यदि आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने फोन को ब्लॉक करते हैं तो आपको निश्चित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

1. रिपोर्ट दर्ज कराएं और रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास रखें

2. अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता जैसे- एयरटेल ,जिओ वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल आदि से किसी भी नंबर के लिए एक डुप्लीकेट सिम निकलवाना है। यह आवश्यक है, क्योंकि फॉर्म भरते समय इस नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा । और OTP सबमिट करना होगा। 

ध्यान दें - दुसरी नई सिम निकलवाने के बाद फिर से जारी सिम में s.m.s. सुविधा 24 घंटे के बाद सक्षम की जाती है।

आपके पास सभी दस्तावेज तैयार होना चाहिए जैसे कि,  पुलिस रिपोर्ट , पहचान पत्र और मोबाइल खरीद की रसीद इसी के द्वारा आप फॉर्म को भर पायेगे। 

इसके बाद आपको गुम या चोरी हुए फोन के आई एम आई नंबर को रद्द कराने के लिए अनुरोध पंजीकरण फॉर्म भरना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है---https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp



फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी । क्योंकि उसका आपके अनुरोध की जांच करने और भविष्य में आई एम आई को अनब्लॉक करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

फॉर्म  सही तरीके से भरने के बाद सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, उपयोगकर्ता का फोन 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएगा। फोन के ब्लॉक होने के बाद, इसका उपयोग पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर नहीं किया जा सकता है। 

आपको अपना फोन तभी अनब्लॉक करना चाहिए जब वह मिल गया हो और आपके कब्जे में हो। 

अपना फोन अनब्लॉक करने के लिये आपको अनब्लॉक का फॉर्म भरना होगा और आपका फोन अनब्लॉक हो जायेगा। अनलॉक फॉर्म लिंक नीचे दिया गया है-https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserUnblockRequestDirect.jsp



मुझे उम्मीद है कि आप अपने मोबाइल फोन की सेफ्टी और सुरक्षा के बारे में सीख चुके होगे। और यदि आपको इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिये या कोई शिकायत अथवा सुझाव देना चाहते है, तो कृपया comment बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं। और यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो पेज को follow करे। 
Thanks for reading this article with ❤ .




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post