हेलो दोस्त, क्या आपको पता है Amazon Great Indian Festival sell के बारे में ? दोस्तों यदि आप इस महीने या आने वाले दिनों में कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , घडी , आदि लेने वाले है तो आपको बता दे कि अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल्स आ गया हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं
Read also- Rs.50 से Rs.60 प्रीपेड प्लान्स Airtel ,Vodafone Idea, Jio, BSNL जैसी कंपनियों के
Amazon Great Indian Festival की शुरुआत 23 September से होने वाली है। Amazon हर साल इंडिपेंडेंस सेल से पहले फ्रीडम सेल आयोजित करता है।यह सेल काफी बड़े पैमाने पर होती है। इस बार Company ने बताया है कि विभिन्न categories में Amazon Great Indian Festival sell के समय 2000 से भी ज्यादा Produce लांच होने वाले हैं। Amazon sell में आपको मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, किराना आदि पर 80% तक की छूट मिलेगी और Samsung, Apple, LG और Xiaomi जैसी Company अपने नए Producers को लांच करने वाली है।
Read also- YouTube kids friendly कैसे बनाये
और बताया गया है कि Customer Amazon Great Indian Festival sell में सामानों को खरीदने या फिर Amazon pay से बिल भरने पर Rs. 7500 तक का Rewards जीत सकते हैं। तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप अपने समान भी buy कर सकते हैं और साथ ही कंपनी के द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप Rewards भी जीत सकते हैं।