हैलो दोस्तों
क्या आपको पता है अब आप घर बैठे अपने मनपसंद Fancy Mobile Number या VIP Mobile Number को ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं, और इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो अपने Sim को पोर्ट कर सकते हैं और अन्य कई प्रकार की सुविधाए आपको ऑनलाइन देखने को मिलेगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhobcTOXttJ3JC8bfhM3scRH2zSjqtkEH0Jk3aNLEE65vW1jHu_lRv5QYsg7EWQ4RPjs0dZJ7Vkv06aAGDnLWIM56X7K81wFlpVKSByomRw_DLjLsB1GdScQzBAZU6kaB6HegkB9h2wisZpWogpUH391gNUm3JYzV-dF6mxVSkafNt4yUGTKY_JIeMV/w640-h579/Vodafone_Idea_logo.svg.png)
Read also - आ रहा हैं Amazon Great Indian Festival sell इसी महीने से शुरू। अब मिलेगी 80%तक की छूट
वोडाफोन (Vodafone) आइडिया ( Idea ) यानि कि VI अपने प्रीपेड Pripaid या पोस्टपेड Postpaid कनेक्शन वाले यूजर्स के लिए फैंसी मोबाइल नंबर (Fancy Mobile Number) और वी आई पी मोबाइल नंबर (VIP Mobile Number) नंबर उपलब्ध करा रहा है। जिसका मतलब है कि अब आप अपने आप से अपना मनपसंद मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। मनपसन्द Mobile नम्बर को याद रखना आसान होता है। इसी के साथ अगर कोई दूसरा यूजर अपनी सिम बंद कर देता है,या फिर वीआईपी VIP मोबाइल नंबर को कैंसिल कर देता है। तो इस तरह से यह नंबर आपको मिल सकता।
2. यहां पर आपको कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि मोबाइल रीचार्ज Mobile Recharge, Buy Postpaid, Buy Pripaid, Port Number,और Buy VIP Number, International Roming , इसके साथ help support का ऑप्शन मिलता है।
Read also - Rs.50 से Rs.60 प्रीपेड प्लान्स Airtel ,Vodafone Idea, Jio, BSNL जैसी कंपनियों के ---
चलिए जानते हैं कि आप अपना VIP या फिर आसान से मोबाइल नंबर को कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।
1. इसके लिए vodafone-idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना होग। जिसका लिंक नीचे
दिया गया है-Click here👈👈👈
Read also - अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को करे चेक, बिना किसी OTP के आसानी के साथ स्टेप by स्टेप -
3. यहां पर आपको Buy VIP Mobile Number वाले option पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपको Postpaid और Pripaid ऑप्शन में से किसी एक को आपको सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद आपको अपना पिन कोड़ डालना है और एक मोबाइल नंबर जिसपर OTP आयेगा और डिलिवरी के समय संपर्क करने के काम आता है।
6. इसके बाद आपको अपने मनपसंद Fancy Mobile Number को सेलेक्ट करना है। इसके लिए आप जो भी वीआईपी नंबर चाहते हैं उसे सर्च कीजिए जो भी VIP Mobile Number उपलब्ध होंगे वह आपको देखने को मिलेंगे। आपको यहां पर फ्री वाले नंबर भी दिख जाएंगे और वीआईपी नंबर भी जिनके लिए आपको कुछ फीस pay करनी होगी
7. और इसके बाद आपको अपना address सही से भरना होगा।
8. और अंत मे आपको अपने VIP Mobile Number के लिए कुछ pay करना होगा और OTP सबमिट करने के बाद आपका सारा प्रोसेस समाप्त हो जाएगा।
सारा प्रोसेस होने के बाद बाद आपका सिलेक्ट किया गया Mobile Number आपके address पर deliver कर दिया जाएगा।
Read also - WhatsApp UPI payment कैसे करे ? जाने पूरा प्रोसेस आसानी से
आशा करता हूँ कि आप समझ गये होगे कि आप अपने लिये VIP Mobile Number या Fancy Mobile Number को ऑनलाइन कैसे ऑर्डर कर सकते हैं। यदि जानकारी पसंद आई हो तो पेज को follow करे। और यदि इस article से रिलेटेड आपके मन में कोई confusin है या फिर कोई शिकायत अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो please comment बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं।
धन्यवाद!
Tags:
Technology