अपने WhatsApp UPI से पेमेंट कैसे करे ?
आजकल अब पैसे भेजना काफी ज्यादा आसान हो गया है। UPI की मदद से अब किसी को भी पैसा भेजना हो या लेना हो तो यह कार्य मिनटों में हो जाता है। वैसे तो कई सारे App है जो UPI के जरिए पैसे का लेन देन करते हैं। अब आप अपने WhatsApp के जरिए आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। इसके लिये आपको कुछ स्टेप्स को follow करना होगा। यह उतना ही आसान है जितना कि WhatsApp पर मैसेज को भेजना होता है।इसके लिए आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसके साथ चैटिंग करते हुए रुपये ₹ आइकन पर टैप करना होगा या आप चाहें तो QR कोड को स्कैन करके आसानी से पैसे भेज सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं-
step- 1 अपना खाता जोड़ना- इसके लिये आपका किसी भी भारतीय बैंक मे एक खाता खुला होना चाहिए। जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। और आपका खाता UPI सपोर्ट होना चाहिए।
- जिसके साथ भी आपको पैसा भेजना है उसके साथ चैटिंग शुरू करे और फिर आपको payment आइकन पर टैप करना है या आप attached payment पर भी टैप कर सकते हैं।
- आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं वो डाले फिर next पर क्लिक करें और get started पर क्लिक करें।
- इसके बाद WhatsApp की कुछ शर्तें और गोपनीयता का पेज दिखेगा आप accept और कन्टीन्यू पर टैप करना है।
- बैंकों की सूची से अपनी बैंक को सेलेक्ट करना है ।
- verify वाया SMS पर टैप करना है फिर आपको allow करना है यदि फोन कॉल की अनुमति मागें तो उसे भी allow करना है।
- WhatsApp द्वारा आप जिस भी बैंक से पैसे भेजना या प्राप्त करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है।
- अपने डेबिट कार्ड की पुष्टि के लिए आपको continue पर टैप करना है।
- अपने डेबिट कार्ड की विवरण की पुष्टि करना है और फिर-verify कार्ड पर क्लिक करना है।
तो इस तरह से आपका कार्ड verify हो जायेगा।
Step- 2 पैसे भेजना
- जिसे भी आप ऐस भेजना चाहते हैं उसके साथ चैट शुरू करना है।
- फिर आपको रुपये ₹ पर टैप करना है।
- इसके बाद आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह डालना है -फिर सेंड पर टैप करना है - इसके बाद next पर टैप करना है - फिर send payment पर टैप कर देना है।
- UPI pin डालना- इसके बाद आपको अपना UPI पिन डालना होगा। यदि आपके पास UPI पिन नहीं है अथवा आपने नहीं बनाया है तो आप अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और expiry डेट डालकर payment कर सकते हैं।
आपकी ओर से किया गया भुकतान सफलतापूर्वक हो गया है या नहीं इसका पता आपको चैट में अपने ओर से भेजे गए स्टेटस को देखकर पता चल जायेगा। ओर यदि आप चाहे तो पेमेंट सेटिंग में जाकर यह पता कर सकते है।
तो इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से व्हाट्सप्प पेमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे;
धन्यवाद्!
Tags:
Technology