WhatsApp स्टैटस करें हाइड स्टेप by स्टेप-
इस समय काफी सारे लोग WhatsApp status पर अपने फोटो,वीडियो आदि को शेयर करना पसंद करते हैं। पर काफी लोगों को WhatsApp privicy के features के बारे में नहीं पता है। जिसमें वो अपनी privicy को और मजबूत बना सकते हैं। आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
WhatsApp लोगो का मनपसन्द और काफी ज्यादा पॉपुलर App है। WhatsApp अपने यूजर का अच्छे से ख़्याल रखता है। WhatsApp साथ यूजर के privicy को लेकर समय समय पर नये अपडेट लाता रहता है। ऐसा ही एक फीचर्स WhatsApp स्टैटस हाइड( WhatsApp status hide ) है। इसमें आप WhatsApp status के content को छिपा सकते हैं और आपको किसी के नंबर को ब्लॉक भी नहीं करना पड़ता है। मतलब कि यदि आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp status सभी ना देखे, और जिसे आप सेलेक्ट करे उसे ही दिखे तो यह आसानी से कर सकते हैं। इसके लिये आपको WhatsApp setting में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं-
How to hide my WhatsApp status
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है।
- इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
- इसके बारे फिर आपको setting पर और account पर क्लिक करेगे।
- इसके बाद आपको privicy पर क्लिक करेगें और status ऑप्शन पर जाएंगे।
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन My Contact, My Contact Except और Only Share With मिलता है।
- My contact इसका मतलब यदि आप अपना WhatsApp status केवल अपने contact लिस्ट में सेव लोगो को दिखाना चाहते है तो आपको My contact सेलेक्ट करना है।
- My Contact Except इसमें आप जिसको सिलेक्ट करेगें उसे आपका WhatsApp status नहीं दिखेगा।
- Only Share With इसमें आप जिसको भी सिलेक्ट करेगें सिर्फ उसे ही आपका WhatsApp status दिखेगा।
इस तरह से आप अपने WhatsApp की privicy को secure कर सकते हैं। और अपने WhatsApp status को हाइड कर सकते हैं।
Tags:
Technology